Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर
VIDEO: ट्रैफिक जवानों से झूमाझटकी और गाली गलौच करना पड़ा युवक को महंगा…शराब के नशे में था धुत्त…गोलबाजार थाने में हुआ…

रायपुर। शराब के नशे में धुत्तयुवक द्वारा ट्रैफिक जवानों के साथ झूमाझटकी और गाली गलौच करने का मामला सामने आया है।
राजधानी के शास्त्री चौक में यातायात व्यवसथा संभालने जवान तैनात थे। इसी दौरान शराब के नशे में धुत एक युवक पहुंचा। वहां तैनात जवानों से युवक उलझ गया।
युवक जवानों से दुव्र्यवहार करते हुए झूमाझटकी करने लगा। कुछ देर बाद वह गाली गलौच करने लगा। ट्रैफिक जवानों ने युवक को गोलबाजार थाने लेकर आए।
यह भी देखें :
सारा का हाथ थामे कार में बैठे थे कार्तिक…कैमरा देखकर यूं छिपाया चेहरा…देखें PHOTOS…