टेक्नोलॉजीट्रेंडिंगवायरल

WhatsApp चलाने वालों के लिए खुशखबरी…वीडियो कॉल होगा आसान…

नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स वॉट्सऐप में कुछ समय पहले ग्रुप वीडियो कॉलिंग की शुरुआत की थी। हालांकि इसे यूज करने में कई यूजर्स को दिक्कते हो रही थी। वीडियो कॉल में लोगों को जोडऩे की प्रक्रिया थोड़ी लंबी थी, लेकिन अब इसे आसान करने की तैयारी की जा रही है।
वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके तहत ग्रुप कॉल के लिए एक डेडिकेटेड बटन दिया जाएगा। इसके तहत ग्रुप में तत्काल तीन लोगों से चैटिंग करने की सुविधा मिलेगी। इससे पहले तक वॉट्सऐप में पहले नॉर्मल कॉल करनी होती थी इसके बाद ही दूसरे लोगों को इस कॉल में जोड़ सकते थे।


अब इस नए फीचर के जरिए डायरेक्ट वीडियो कॉल की शुरुआत होगी। इसमें वॉयस कॉल भी शामिल है। पुराने वर्जन में नॉर्मल कॉल के बाद गु्रप कॉल शुरू कर सकते थे लेकिन वॉट्सऐप के नए आईओएस मेंट्स के बाद अब डायरेक्ट वीडियो कॉल किए जा सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआत में यह फीचर आईएएस यूजर्स क लिए आएगा और इसकी शुरुआत अगले हफ्ते से होगी। इस महीने के आखिर तक एंड्रॉयड यूजर्स को भी ये फीचर दिया जा सकता है।

लोगों को दिक्कत हो सकती है इस फीचर से
वॉट्सऐप के इस नए अपडेट के बाद कई लोगों को समय-समय पर शर्मिंदा होना पड़ सकता है। कई बार आपके पास पर्सनल और संवेदनशील वीडियो कॉन्टेंट भेजे जाते हैं जिसे आप किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते। लेकिन इस फीचर के बाद नोटिफिकेशन पैनल में ही वो वीडियो कुछ समय के लिए प्रिव्यू के तौर पर प्ले होगा। यहां तक की अगर आपने नोटिफिकेशन ऑन रखा है तो लॉक स्क्रीन पर भी टैप करके वीडियो प्रिव्यू देखे जा सकेंगे।

यह भी देखे : बड़ी खबर: BSP के भीतर हालपेक ट्रक में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Back to top button
close