छत्तीसगढ़

बारिश के दौरान जमकर बरपा बिजली का कहर, 3 की मौत, 10 घायल, 4 की हालत गंभीर

रायपुर। आज दोपहर बारिश के दौरान बिजली ने जमकर कहर बरपाया है। तिल्दा विकासखंड के ग्राम बोइरझिटी और ग्राम तुलसी मानपुर के बीच स्थित खेतों में गाज गिरने की खबर मिली है। इस घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए। घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि मृतक बारिश से बचने एक झोपड़ी में शरण लिए हुए थे। मृतकों में दो ग्राम बोइरझिटी निवासी है तो वहीं एक ग्राम परसदा के निवासी है। जबकि घायल लोग खेत में रोपा लगाने का काम कर रहे थे। घायलों में अधिकांश लोग ग्राम तुलसी मानपुर के निवासी है।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आज दोपहर तिल्दा विकासखंड के ग्राम बोइरझिटी और ग्राम तुलसी मानपुर के बीच स्थित खेत में किसान रोपा लगाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 2 बजे तेज गरज चमक के साथ जमकर बारिश होने लगी तभी तेज बारिश से बचने के लिए 3 लोग खेत के पास बने झोपड़ी में शरण ले लिये, जबकि अन्य लोग खेत में रोपा लगाने के कार्य में व्यस्त थे। तभी जोरदार गर्जना के साथ गाज गिरी। इस घटना में झोपड़ी का सहारा लिये खड़े तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि खेत में काम कर रहे करीब 10 लोग घायल हो गए। घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई गई है। इसकी सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए रायपुर रिफर कर दिया गया। मृतकों में शिवशंकर निषाद, कौशल निषाद और एक अन्य शामिल है।

यह भी देखे – बड़ी खबर : बाइक को ठोकर मारते हुए दुबे ट्रेवल्स की बस सडक़ किनारे फंसी, बाइक सवार की मौत

Back to top button
close