मालगाड़ी से टकराई ट्रक

रायपुर। राजधानी रायपुर रेल मंडल अंतर्गत मांढर रेलवे फाटक पर रविवार की देर रात को एक ट्रक चलती मालगाड़ी से जा टकराई। इस हादसे में कोई जनजानि नहीं हुई ,लेकिन ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रात करीब एक से डेढ़ बजे के मध्य मांढर रेलवे फाटक से एक मालगाड़ी गुजर रही थी। वहीं मालगाड़ी के गुजरने के इंतजार में वहां खड़ा ट्रक सीजी-04जेबी 3984 का चालक मालगाड़ी के गुजरने से पहले ही ट्रक को स्टार्ट करने वहां मौजूद लोगों से ट्रक को धक्का दिलाया। जैसे ही ट्रक चालू हुई चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक चलती मालगाड़ी से जा टकराई। हालांकि इस हादसे ट्रक का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त तो हुआ, लेकिन चालक बाल-बाल बच गया। इस हादसे के बाद चालक वहां से फरार हो गया। रेलवे पुलिस मामले में अपराध दर्ज किया है।