Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़स्लाइडर

मतगणना की तैयारी पूरी…डाक मतपत्रों से होगी शुरू…EVM खुलेंगे 8.30 बजे…4 केन्द्रीय प्रेक्षक नियुक्त…

रायपुर। गुरूवार को रायपुर लोकसभा क्षेत्र की होने वाली मतगणना के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने चार केन्द्रीय प्रेक्षकों की नियुक्ति की है।

इनमें विधानसभा क्षेत्र 45-भाटापारा और 46-बलौदाबाजार के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी चन्द्रशेखर को, 47-धरसींवा, 48-रायपुर ग्रामीण व 52-आरंग के लिए आंध्रप्रदेश के प्रशासनिक सेवा के अधिकारी के. चन्द्रशेखर राव को, 49-रायपुर पश्चिम, 50-रायपुर नगर उत्तर के लिए भाप्रसे के अधिकारी केशव कुमार पाठक को तथा 51-रायपुर दक्षिण, 53-अभनपुर के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एस. गोपालन आर. की नियुक्ति की गई है।



भाटापारा और बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना बलौदाबाजार में होगी तथा हर राऊंड के गणना के बाद उसकी जानकारी रायपुर के मतगणना केन्द्र शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. को भेजी जाएगी।

इसके बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों की गणना को जोड़कर हर राऊंड के बाद प्राप्त मतों की घोषणा जिला निर्वाचन अधिकारी व्दारा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि 23 मई को सबसे पहले प्रात: 8 बजे से डाक मतपत्रों की मतगणना शुरु होगी।

इसके साथ ही प्रात: 8.30 बजे से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में डाले गए मतों की गणना की जाएगी। रायपुर इंजीनियरिंग कालेज सेजबहार में मतगणना की तैयारी लगभग पूरी हो गई है।
WP-GROUP

मतगणना कर्मियों के लिए कलेक्टोरेट से रहेगी बस की व्यवस्था
लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत रायपुर लोकसभा क्षेत्र क्र. 08 की मतगणना 23 मई को शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय परिसर ई-ब्लॉक सेजबहार रायपुर में की जाएगी।

मतगणना कार्य में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मतगणना स्थल तक ले जाने के लिए 23 मई को सुबह 5 एवं 6 बजे के बीच कलेक्टोरेट परिसर रायपुर से वाहन की व्यवस्था रहेगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव पाण्डेय ने बताया कि जिन्हें वाहन से जाना है वो सुबह 5 बजे से 6 बजे के बीच कलेक्टोरेट परिसर में उपस्थित हो जाएंगे।

यह भी देखें : 

इन चार राशियों को मिलेगा किस्मत का बड़ा उपहार…बाकी भी जानें कैसा बीतेगा बुधवार…

Back to top button
close