
रायपुर। दो हजार, पांच सौ के नए नोट आने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 10 रुपये के नए नोट जारी करेगा। नए नोट आने के बाद भी ं पुराने वैध रहेंगें। नये नोटों का स्वरुप महात्मा गांधी सीरीज के मौजूदा नोटों की तरह ही रहेंगें, जिसमें आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के हस्ताक्षर रहेंगें।
गौरतलब है कि अप्रैल में आरबीआई ने 200 और 500 रुपये के गवर्नर के हस्ताक्षर वाले नोटों को जारी करने का ऐलान किया था। साथ ही 20 रुपये के नये नोटों को जारी करने की बात भी कही थी, आरबीआई के मुताबिक 20 रुपये का नोट 129 सेंमी लंबा व 63 सेंमी हरा व पीला रंग लिए हुए होगा।
वहीं नए नोट के अग्र भाग पर महात्मा गांधी का चित्र बीच में साइड पर नोट का मूल्य आरबीआई व भारत 20 माइक्रेा लेटर्स के रुप में छपे होंगें व गवर्नर के हस्ताक्षर होंगें तथा उसके दाहिनी तरफ अशोक का स्तंभ होगा।
यह भी देखें :
कैसे होगी मतगणना…आइए जानतें है…किस तरह निकलेंगे चुनाव परिणाम…