अन्यछत्तीसगढ़स्लाइडर

नारंगी नदी पार करते समय 10 लोगों की मौत…नाव में पानी भरने की वजह से हुआ हादसा…शादी समारोह में शामिल होने नारंगी नदी को कर रहे थे पार

रायपुर। शादी समारोह में जाते वक्त दस लोगों की मौत हो गई। बस्तर क्षेत्र के घोटिया ब्लाक में यह घटना हुई हैं। बताया गया है कि शादी समारोह में शामिल होने के लिए परिवार के 10 लोग नाव से नौरंगी नदी पार कर रहे थे।

इस बीच अचानक नाव में पानी भर गया और नाव में सवार सभी लोग पानी में डूब गए। जिससे उनकी मौत हो गई हैं। मामले की जानकारी मिलते ही आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।





WP-GROUP

शादी समारोह में जिस घर में कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे उन्हें जबइस बात की घटना की जानकारी मिले तो सभी मौके पर पहुंचे जहां सभी के शव नदी में डूबे हुए मिले। पुलिस घटना की जांच कर रही हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: गिनती को लेकर कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति…CM करेंगे दिनभर मॉनिटरिंग…सीट के हिसाब से बांटी गई मंत्रियों को जिम्मेदारी…अकबर राजनांदगांव, ताम्रध्वज साहू दुर्ग…कवासी संभालेंग बस्तर…पढ़े पूरी खबर…

Back to top button