चुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़: गिनती को लेकर कांग्रेस ने बनाई खास रणनीति…CM करेंगे दिनभर मॉनिटरिंग…सीट के हिसाब से बांटी गई मंत्रियों को जिम्मेदारी…अकबर राजनांदगांव, ताम्रध्वज साहू दुर्ग…कवासी संभालेंग बस्तर…पढ़े पूरी खबर…

रायपुर। एग्जिट पोल के आकड़ों के बाद कांग्रेस ने अपनी रणनीति में परिवर्तन किया है। अब 23 मई को होने वाली गिनती में नए सिरे से रणनीति बनाकर पार्टी उतरेगी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने मतगणना के लिए एक खास खाका तैयार किया है, जिसके तहत मतगणना स्थल पर काउटिंग एजेंट के रूप में कांग्रेस लीगल सेल के सदस्यों को तैनात किया जाएगा।

साथ ही कांग्रेस मुख्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में भी लीगल सेल के सदस्य उपस्थित रहेंगे। जिससे किसी प्रकार की दिक्कत आने पर उनसे सलाह ली जा सके। संचार विभाग के प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी का कहना है कि मतगणना के लिए पार्टी की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है।

इस बार कुछ खास रणनीति के तहत मतगणना की तैयारी पार्टी ने की है। मतगणना कार्यों पर नजर रखने के लिए भी कांग्रेस ने उच्च स्तर पर जिम्मेदारियां तय की है, जिसके तहत खुद पीसीसी चीफ और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजधानी से प्रदेशभर पर नजर रखेंगे।





WP-GROUP

मंत्री मोहम्द अकबर राजनांदगांव में, ताम्रध्वज साहू दुर्ग में, कवासी लखमा बस्तर के दोनों सीटों पर नजर रखेंगे। मंत्री रूद्र गुरू महासमुंद, शिव डहरिया रायपुर, जयसिंह अग्रवाल बिलासपुर, कोरबा और जांजगीर में प्रेमसाय सिंह टेकाम सरगुजा और रायगढ़ पर नजर रखेंगे। किसी भी तरह से गड़बडिय़ों पर खुद ही संज्ञान लेंगे।

यह भी देखें : 

कैसे होगी मतगणना…आइए जानतें है…किस तरह निकलेंगे चुनाव परिणाम…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471