Breaking Newsक्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

MBBS की छात्रा से SEX करना चाहता था पड़ोसी युवक…कई बार कर चुका था प्रयास…जब नहीं मानी तो…घर में घुसकर किया बैट से वार…फिर गुस्से में मारे 50 चाकू…

एकतरफा प्यार के चलते पड़ोसी युवक ने ही की डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही छात्रा की हत्या कर दी थी। लड़की द्वारा न कहने के बाद आरोपी बिफर गया। पहले उसने क्रिकेट बैट से और उसके बाद चाकू से तकरीबन 50 वार किए, जिससे युवती की मौत हो गई।



मामला दिल्ली से सटे फरीदाबाद का है जहां पुलिस ने 17 मई को घर में घुसकर युवती की बेरहमी से हत्या करने के आरोप में उसके ही पड़ोसी युवक को गिरफ्तार किया है।

युवक पर आरोप है कि उसने पड़ोस में रहने वाली लड़की के साथ संबंध बनाने की कोशिश, लेकिन जब लड़की ने इनकार कर दिया तो एक दिन मौका पाकर वह उसके घर में घुसा और फिर जबरदस्ती करने की कोशिश की। इस बार बी लड़की ने विरोध किया।
WP-GROUP

काफी झूमा-झटकी ेके बाद भी जब लड़की नहीं मानी तो युवक ने लड़की के सर में क्रिकेट के बैट से हमला किया फिर चाकूओं से उसे गोद डाला। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक लड़के ने बेहद ही शातिराना तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया।

उनके मुताबिक लड़के ने पहले यह रेकी की कि किस समय छात्रा घर में अकेली रहती है और फिर जैसे ही मौका मिला वह मुंह पर कपड़ा बांधकर घर के अंदर घुस गया। पहले तो लड़की को मनाना चाहा, लेकिन जब लड़की नहीं मानी तो उसकी हत्या कर दी।

यह भी देखें : 

VIDEO: बीच ट्रैक पर ही रूक गई दिल्ली की मेट्रो…तो ऐसा था नजारा…ट्रैक पर ही चलकर वापस स्टेशन पहुंचे लोग..कहीं ट्रकों में हुए ऑफिस रवाना…

Back to top button
close