ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

VIDEO: बीच ट्रैक पर ही रूक गई दिल्ली की मेट्रो…तो ऐसा था नजारा…ट्रैक पर ही चलकर वापस स्टेशन पहुंचे लोग..कहीं ट्रकों में हुए ऑफिस रवाना…

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन मेट्रो आज सुबह तकनीकी खराबी के चलते ट्रैक पर ही रूक गई। मेट्रो के रूकते ही इसमें सवार लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। रोज जाने वाले यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर ही जमा हो गई थी।

इस दौरान बीच ट्रैक पर फंसे यात्री वापस ट्रैक से पैदल चलकर स्टेशन पहुंचे। वहीं ऑफिस जाने वाले कई यात्री तो ट्रकों और छोटे मालवाहकों भी सवारी करते दिखे। तो कुछ लोगों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद भी कर लिया।



बता दें, येलो लाइन दिल्ली के समयपुर बादली को हरियाणा के हुडा सिटी सेंटर से जोड़ती है। तकनीकी खराबी आने की वजह से मुसाफिरों को अपने गंतव्य स्टेशन पहुंचने में काफी परेशानी हुई और कई यात्री तो कुतुब मीनार स्टेशन पर फंस गए. हालत इतनी खराब हुई कि लोगों को ट्रकों में खड़े होकर ऑफिस जाना पड़ा।
WP-GROUP

डीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि छतरपुर में तकनीकी खामी आने के बाद, येलो लाइन पर रेल सेवा प्रभावित हुई. खामी दूर की जा रही है। उन्होंने बताया कि हुडा सिटी सेंटर और सुल्तानपुर के बीच तथा समयपुर बादली एवं कुतुब मीनार के बीच ट्रेनों को अस्थायी तौर पर चलाया जा रहा है।

यह भी देखें : 

क्या आपको भी है बर्गर खाने का शौक…तो जरूर पढ़ ले ये खबर…यहां बर्गर खाने के बाद शख्स का हो गया ये हाल…

Back to top button
close