मनोरंजन

लोगों को सिनेमाघर तक लाना कठिन : अरबाज

मुंबई| अभिनेता व फिल्म निर्माता अरबाज खान का कहना है कि किसी फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को सिनेमाघर तक लाना वक्त बीतने के साथ कठिन होता जा रहा है। अरबाज की अगली होम प्रोडक्शन `दबंग 3` है जो 2010 में रिलीज हुई `दबंग` श्रृंखला की तीसरी फिल्म है। `दबंग` ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी जिससे उत्साहित निर्माताओं ने `दबंग 2` बनाई और अब `दबंग 3` बना रहे हैं। अरबाज कहते हैं कि दर्शकों और मनोरंजन की दुनिया में कुछ सालों में तेजी से बदलाव हुआ है। अरबाज ने कहा, `मुझे लगता है कि अब लोगों को सिनेमाहाल तक लाना बहुत मुश्किल काम हो गया है। इसके कई कारण हैं। एक तो डिजिटल एंटरटेनमेंट है और फिर व्यस्त जीवन में कई घंटे काम के बाद हम एक ही चीज चाहते हैं कि बस अब घर पहुंचा जाए। हम शायद ही यातायात और पार्किं ग की समस्याओं की अनदेखी कर किसी फिल्म को देखने जाएं।`

Back to top button
close