छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

घर में महिलाएं काम में थीं मशगूल…अचानक छत पर गई नजर…भागकर बचानी पड़ी जान…

महासमुंद। ग्राम परसदा के एक मकान में आग लग गई। घटना के वक्त घर में रहने वाली महिलाओं ने आग की लपटें देख भागकर अपनी जान बचाई और सूचना पुलिस को दी। करीब घंटे भर के अंदर ही आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि घटना से हुए नुकसान का आंकलन अभी नहीं किया गया है।



जानकारी के मुताबिक ग्राम परसदा निवासी किशुन ध्रुव के घर में सुबह करीब 11 बजे अचानक मकान के खपरैल में आग लगी थी जो घर के सभी तीन कमरों तक फैल गर्र्ई।

कमरे के अंदर आग की लपटों को देख राधा ध्रुव ने घर के अन्य सदस्यों को आवाज लगाकर घर से बाहर जाने कहा। महिलाएं, बच्चे कपड़ों को लेकर घर के बाहर आंगन में गए और डायल 112 को सूचना दी। फायर ब्रिगेड और डायल 112 की टीम ने मिलकर करीब 1 बजे तक आग पर काबू पा लिया।
WP-GROUP

बाड़ी की ओर से आई थी आग
घर में आग लगने की वजह घर के समीप बाड़ी को बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि बाड़ी से लगे बांस के पेड़ में लगी आग हवा के कारण यहां पहुंची होगी। कच्चा खपरैल का मकान होने के कारण इसे फैलने में देर नहीं हुई। हालांकि घटना में परिवार के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : रात को गहरी नींद में सोए हुए परिवार के लोग…नींद खुला तो नजारा देखकर उड़ गए होश…फिर मची अफरा-तफरी…

Back to top button
close