छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : रात को गहरी नींद में सोए हुए परिवार के लोग…नींद खुला तो नजारा देखकर उड़ गए होश…फिर मची अफरा-तफरी…

महासमुंद। आग बुझाने के दौरान घर में रखा सिलिंडर फट गया। अचानक हुए इस हादसे से ग्राम कोटनीपाली में तीन लोग घायल हो गए। हादसे में घायल हुए तीनों पड़ोसी हैं जो अपने पड़ोसी के घर लगी आग को बुझाने उनकी मदद के लिए पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि कोटनीपाली के घर में आग शार्टसर्किट की वजह से लगी जिसके बाद अंदर रखा सिलिंडर भी फट गया।



कोटरीपाली के मंगल सिंह गोड़ पिता घासीराम के मुताबिक शुक्रवार को घर के सभी सदस्य आंगन में सो रहे थे। सुबह चार बजे नींद खुली तो किचन में आग लगा हुआ पाया। जिसके बाद आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया।WP-GROUP

इस दौरान आग के संपर्क में आने से सिलेण्डर में जोरदार ब्लास्ट हुआ। आग बुझाने के लिए पहुंचे लोग आग की लपटों से झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए बागबाहरा सीएचसी में भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक इस घटना में लाल साय गोंड़, आसन गोंड़ और देवराज घायल हुए। बहरहाल, तीनों का उपचार जारी है। मंगल सिंह के मुताबिक इस घटना से करीब 40 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

यह भी देखें : 

राजधानी में फिर चेन स्नेचिंग…पैदल जा रही महिला को नकाबपोश बाइक सवारों ने बनाया निशाना…

Back to top button
close