ट्रेंडिंगवायरल

आपने कभी ना सुना होगा ऐसा मामला…महिला ने खाया था जहर… इलाज के वक्त हो गया मुंह में जोरदार विस्फोट…अस्पताल में धुआं ही धुआं…डॉक्टर भी रह गए हैरान…

उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में जहर खाने का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां जहर खाने के बाद महिला को अस्पताल में दाखिल किया गया था। जब उसे इलाज के लिए जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया तो इलाके के वक्त महिला के मुंह में विस्फोट हो गया।

विस्फोट देख डॉक्टरों की टीम भी हैरान रह गई। महिला के मुंह से धुआं निकलने के साथ आग लग गई। घटना के कुछ देर बाद महिला ने दम तोड़ दिया।



इस बारे में सब इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी ने बताया कि महिला की पहचान शीला देवी के रूप में हुई है, जो हरदुआ गंज की रहने वाली थी. उन्होंने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसके बाद उन्हें इमरजेंसी वॉर्ड में भर्ती कराया गया था।
WP-GROUP

इस घटना इसका वीडियो शोध के लिए हम यू-ट्यूब और अन्य सोशल साइटों पर भी डालेंगे. महिला के मुंह में विस्फोट होने की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है।

शुरूआती जांच में ऐसा लग रहा है कि महिला ने विस्फोटक पदार्थ का सेवन किया था. जिस कारण उसकी अन्न नली फट गई। वहीं, कुछ डॉक्टर्स का यह भी कहना है कि महिला की अन्न नली में गैस से प्रेशर के कारण विस्फोट हुआ।

यह भी देखें : 

जर्दायुक्त गुटखा का जखीरा बरामद…प्रतिबंध का नहीं हो रहा असर…हर पान ठेलों और किराना दुकानों में उपलब्ध…

Back to top button
close