Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
VIDEO: एक-एक वोट की गिनती होगी कैसे…रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण देकर बताया जा रहा…मतगणना के लिए निर्वाचन आयोग सक्रिय…

रायपुर। प्रदेश के सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए रिटर्निंग अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार 17 मई से आयोजित किया जा रहा है। बेहतर प्रशिक्षण से मतगणना की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए निर्वाचन आयोग पूरी तरह सक्रिय है।
बता दे कि प्रशिक्षण राजधानी रायपुर के सिविल लाईन स्थित नवीन विश्राम भवन के ऑडिटोरियम में होगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा राज्य के सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्रके माध्यम से सूचना भेजी जा चुकी है।
प्रशिक्षण सवेरे 9.30 बजे से शुरू होगा। प्रशिक्षण में सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसर मौजूद रहेंगे। साथ ही प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से एक-एक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर और सभी 27 जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे।
यह भी देखें :