क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

30 से अधिक महिलाओं के साथ था युवक का अवैध संबंध…अश्लील VIDEO बनाकर करता था ब्लैकमेल…लाखों रुपए एठ कर…

भिलाई। इस्पात नगरी भिलाई में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखकर आप भी चौक जाएंगे। एक युवक ने करीब 30 से अधिक महिलाओं के साथ अवैध संबंध बनाया और उनका वीडियो बनाकर उनसे पैसे भी ऐठ लिए।

आरोपी लगातार एक के बाद एक महिलाओं से अनाचार करते रहा। सोशल मीडिया के माध्यम से भी उसने कई लड़कियों और महिलाओं के साथ दोस्ती की और उनसे भी संबंध बनाते रहा।

भिलाई के इस युवक पर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान की 30 से अधिक महिलाओं ने प्रेम जाल में फंसा कर दुष्कर्म करने, फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और रुपए नहीं देने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिलाओं ने इसकी शिकायत गृहमंत्री, महिला आयोग और पुलिस महानिरीक्षक से की है।



आरोपी गगनदीप सिंह उर्फ रिची वैशाली नगर का है उस पर दुर्ग-भिलाई, रायपुर, जगदलपुर, जोधपुर, इंदौर आदि शहरों की लड़कियों और महिलाओं ने आरोप लगाए है कि वह प्यार और शादी का झांसा देकर संबंध बनाता था।

फिर अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया करता था। रुपए की मांग भी वह लड़कियों और महिलाओं से किया करता था। अगर पैसे नहीं देने पर बदनाम करने की धमकी दिया करता था। इससे डरकर कई लड़कियों और महिलाओं ने उसे लाखों रुपए भी दे दिए।

वैशाली नगर निवासी एक महिला ने बताया कि 2 साल पहले रिची से एक दोस्त के साथ मिली। बातचीत शुरू हुई एक दिन उसने मुझे रायपुर बुलाया और दुष्कर्म किया। शादी का झांसा देकर बार-बार मेरे साथ अनाचार करते रहा।
WP-GROUP

एक दिन उसने मुझसे 2 लाख मांगे। इतना पैसा देने में मैंने जब असमर्थता जताई तो उसने अश्लील फोटो और वीडियो पति को दिखा कर सार्वजनिक करने की धमकी दी। डरकर मैंने एक पहचान वाले से 2 लाख ब्याज में ली और आरोपी को दी।

तब पीडि़ता को लगा कि पति को बता दो लेकिन उसकी हिम्मत नहीं हुई उसे फिर से फोन कर पैसे और मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। उसने स्किल डेवलपमेंट के बहाने इंदौर की एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा और उसके साथ लगातार दुष्कर्म करते रहा।

जब लड़की ने उससे शादी करने को कहा तो आरोपी ने उसकी पिटाई की और उसकी गाड़ी भी चोरी कर ली। उसी प्रकार सेक्टर-7 की युवती को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रेम जाल में फंसाया और रायपुर में फ्लैट लेकर लिव-इन में रहने लगा। एक दिन अचानक फ्लैट में किसी और युवती के आने का अहसाह हुआ तो गगनदीप ने उसे पीटा और उससे पैसे भी ऐठ लिए।

यह भी देखें : 

इस पूर्व कप्तान की पत्नी से दिनदहाड़े लूट…चीखती रही लेकिन नहीं मिली मदद…

Back to top button
close