ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरल

OMG! Bigg Boss 16: नहा रही थीं सौंदर्या, शालीन ने गलती से खोल दिया बाथरूम का दरवाजा और फिर…

बिग बॉस के घर में करीब 100 से ज्यादा कैमरे हैं. कंटेस्टेंट्स जो भी करते हैं, बिग बॉस के घर के कैमरे उनकी हर हरकत को कैद कर लेते हैं. कई बार इतने सारे कैमरे होने की वजह से कंटेस्टेंट्स मुश्किल में भी फंस जाते हैं. उनके प्राइवेट मोमेंट्स वायरल हो जाते हैं. लेकिन इस बार बिग बॉस में जो हुआ, वो काफी हैरान करने वाला था. सौंदर्या जब नहाने गईं तो शालीन भनोट ने गलती से दरवाजा खोल दिया और फिर जो हुआ…

शालीन से ये क्या हो गया?
दरअसल, बीते दिन के एपिसोड में दिखाया गया कि सौंदर्या शर्मा बाथरूम में नहा रही थीं. लेकिन सौंदर्या ने बाथरूम के दरवाजे को अंदर से लॉक नहीं किया था. शालीन भी नहाने जा रहे थे. शालीन को पता नहीं था कि बाथरूम के अंदर सौंदर्या हैं और उन्होंने गलती से बाथरूम का दरवाजा खोल दिया, लेकिन…

शालीन ने दरवाजा थोड़ा सा ही खोला होता है, तभी सौंदर्या अंदर से दरवाजे को रोक लेती हैं और चिल्लाते हुए कहती हैं नॉक नहीं कर सकते हो क्या? सौंदर्या की आवाज सुनकर शालीन भी थोड़ा घबरा जाते हैं और अपनी सफाई में कहते हैं कि मुझे नहीं पता था कि सौंदर्या अंदर हैं. मैंने जानकर नहीं किया.

शिव ने सौंदर्या से लिए मजे
अंदर से बाथरूम का दरवाजा लॉक ना करने पर शिव ठाकरे सौंदर्या को चिढ़ाते हैं. सौंदर्या के बाहर आने पर वो उनसे मस्ती में कहते दिखे कि आखिर कुंडी का क्या मामला है. सौंदर्या ने भी इस पूरे मामले को काफी लाइटली हैंडल किया. वो भी शिव की बातों पर मुस्कुरा दीं. शालीन के बाथरूम का दरवाजा खोलने पर उन्होंने कोई जबरदस्ती का मुद्दा नहीं बनाया.

नॉमिनेट हुए ये 4 घरवाले
इसके अलावा शो में नॉमिनेशन की प्रक्रिया दिखाई गई. घर के कैप्टन अंकित के पास पावर थी कि वो किन्हीं 6 लोगों को नॉमिनेट करने की पावर दे सकते हैं. सिर्फ वही 6 लोग घर से बेघर करने के लिए घरवालों को नॉमिनेट करेंगे. अंकित ने इसके लिए प्रियंका, सौंदर्या, अर्चना, शालीन, सुम्बुल और शिव को चुना. इन लोगों ने घर से बेघर करने के लिए सबसे ज्यादा वोट्स निम्रत, टीना और सुम्बुल को दिए. वहीं, एमसी स्टैन पहले से ही दंडस्वरूप नॉमिनेट थे. ऐसे इस हफ्ते घर से बेघर होने का खतरा निम्रत, टीना, सुम्बुल और एमसी स्टैन पर मंडरा रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि इन चारों में किसका सफर शो में खत्म होता है.

Back to top button
close