
रायपुर। चुनाव प्रचार से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरूवार को अपने निवास में विभागीय अफसरों की बैठक। इस दौरान कई मामलों पर चर्चा हुई जिसमें प्रमुखता के साथ राज्य में पेयजल की स्थिति को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने 2020 तक सभी नगरीय निकायों को टैंकर मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में खारे पानी की बढ़ती समस्या पर अपनी चिंता जाहिर की।
मुख्यमंत्री ने वर्षा जल का संरक्षण और तालाबों को सुरक्षित रखने उनके संरक्षण एवं संवर्धन की समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने बरसात के पूर्व शहरों के नालों और नालियों की सफाई कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए खाद, बीज की उपलब्धता, खाद की कीमतों में वृद्धि, नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी विकास, मनरेगा सहित शहरी व ग्रामीण आबादी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति आदि की जानकारी ली।
यह भी देखें :
अंत्यावसायी निगम के तीन कर्मियों पर गिरी गाज… प्रबंध संचालक ने किया बर्खास्त