छत्तीसगढ़

अंत्यावसायी निगम के तीन कर्मियों पर गिरी गाज… प्रबंध संचालक ने किया बर्खास्त

रायपुर। अंत्यावसायी निगम के तीन कर्मियों को विभाग ने बर्खास्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई अंत्यावसायी निगम के प्रबंध संचालक एलेक्स पाल मेनन ने की है। बताया गया है कि 22 साल पहले हुए 19 लाख के घोटाले में न्यायालय का फैसला आने के बाद बर्खास्तगी की गई हैं।

अंत्यावसायी विकास समिति जशपुर के प्रभारी कार्यपालन अभियंता पितांबर राम यादव, धमतरी में तैनात सहायक ग्रेड-2 शनिराम सुमन और अंत्यावसायी व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र दुर्ग में भृत्य पद पर तैनात मानवेंद्र चक्रवर्ती पर वर्ष 196 में 1 लाख का घोटाला करने के आरोप लगे थे। इस संबंध में प्रकरण की सुनवाई जिला सत्र न्यायालय दुर्ग के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत में चल रही थी।





WP-GROUP

न्यायालय द्वारा 16 अप्रैल 2019 को इस मामले में फैसला सुनाया गया और तीनों आरोपियों को धारा 409, 467, 468, 471 और 420 के अंतर्गत दोषी पाते हुए अर्थदंड और एक-एक वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय का फैसला आने के बाद विभाग के प्रबंध संचालक एलेक्स पाल मेनन ने इन तीनों कर्मियों की विभाग से सेवा समाप्त करते हुए विधि के अनुरुप बर्खास्तगी की कार्रवाई की है।

यह भी देखें : 

VIDEO: DKS अस्पताल को दिया 65 करोड़ रूपये… पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन एजीएम दिल्ली से गिरफ्तार…लोन स्वीकृत प्रक्रिया को लेकर… जप्त सभी दस्तावेज प्रमाणों की होगी तस्दीक

Back to top button
close