
रायपुर। पुलिस ने दो अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है। वे देश भर में घुम-घुम कर आलमारी के लॉक का चाबी बनाने के नाम पर घरों के आलमारी से सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी सहित अन्य आभूषण चोरी करते थे। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 81 ग्राम सोना, 400 ग्राम चांदी एवं 2 नग मोबाइल फोन जब्त किया गया है। दोनों आरोपी रिश्ते में चाचा भतीजा है।
सिविल लाईन निवासी संजय कुमार जायसवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि कुछ दिन पहले एक सरदार अपने एक साथी के साथ आलमारी का हैण्डल रिपेयर करने के लिए घुम रहा था। दोनों को वे अपने घर रिपेयर के लिए ले गया था।
आलमारी का हैण्डल बनाया और दूसरा चाबी लाक में फंसाकर खराब कर दिया और बोला कोई दूसरा चाबी है क्या तब प्रार्थी अपने दूसरे आलमारी जिसमें जेवर वगैरह रखा था उसकी चाबी लाकर हैण्डल बनाने वाले सरदार को दिया, उसने उस चाबी को भी ताले में डालकर चाबी टेढा कर खराब कर दिया, तब प्रार्थी उसे बोला आलमारी का चाबी खराब कर दिए हो इसे ठीक करो तब उसने बोला आलमारी कहां है, तब प्रार्थी अपने आलमारी के पास ले जाकर चाबी सुधरवाने लगा, काफी समय होने जाने से प्रार्थी को भूख लगा तो वह हाल में बैठकर खाना खाने लगा।
कुछ समय बाद सरदार तथा उसका साथी जिसका नाम प्रार्थी नहीं जानता है, जाते समय उन लोगो ने बोला तुम्हारा चाबी ठीक नहीं हुआ है, इसे कल बनाकर दूंगा और मेरा मेहनताना का पैसा ले जाउंगा बोलकर चला गया।
दूसरे दिन सरदार दूसरा मैकेनिक मनोज विश्वकर्मा को आलमारी के लाक को ठीक करने ले जाकर दिखाया, तो उसने बोला लाक तोडना पडेगा और दूसरा लाक लगाना पडेगा बोलकर दूसरा लाक लगाया, और चला गया।
उसके जाने के बाद प्रार्थी अपनी आलमारी खोलकर देखा तो लाकर का लाक टूटा हुआ था और अंदर रखे जेवर नहीं थे। सोने के जेवर करीबन 17 तोला कीमती करीबन 1,60,000/- रू. तथा चांदी के जेवर सिक्के वजनी 71 तोला व कीमती पत्थर 40,000/- रू. सभी जेवरों की उस समय की जुमला कीमती करीबन 2,00,000/- रू. को वह सरदार व उसका साथी चोरी कर ले गए।
मामले की जांच के लिए नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल लाईन द्वारा सायबर सेल व थाना सिविल लाईन की एक विशेष टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी शुरू की। इसी दौरान टीम को आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण तकनीकी साक्ष्य प्राप्त होने पर आरोपियों के हुलिए एवं लोकेशन को चिन्हांकित करने में सफलता मिली।
जिस पर टीम इंदौर (म.प्र.) व राजस्थान रवाना होकर आरोपी गुरू दयाल सिंह एवं बलबीर सिंह को पकड़ा गया। आरोपी गुरूदयाल सिंह मूलत: इंदौर (म.प्र.) एवं आरोपी बलबीर सिंह राजस्थान का निवासी है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग देश भर में घुम-घुम आलमारी का चाबी बनाने के नाम पर घरों से आलमारी में रखें सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम सहित अन्य सामान को चोरी कर लेते हैं।
यह भी देखें :
VIDEO: विवाहिता को भगा ले गया युवक…समझौता के लिए बुलाया…फिर पेड़ से बांधकर सरेआम की गई पिटाई…