क्राइमदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

VIDEO: विवाहिता को भगा ले गया युवक…समझौता के लिए बुलाया…फिर पेड़ से बांधकर सरेआम की गई पिटाई…

धार। मध्य प्रदेश के धार में दो महिलाओं और एक पुरुष को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की गई। बताया जा रहा है कि युवक विवाहित महिला को कथित तौर पर भगा कर ले गया था।



अर्जुन कालोनी निवासी मुकेश की पत्नि अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी, जिसके बाद मुकेश ने उसके प्रेमी रवि और उसकी पत्नि को समझौता करने के लिये बुलवाया, जिसके बाद रवि, मुकेश की पत्नि और अपने दोस्त और उसकी पत्नि के साथ अर्जुन कालोनी पहुंचा, लेकिन यहां पर मुकेश और उसके परिजनों ने इन्हें पेड़ से बांध दिया और इनकी जमकर पिटाई कर दी।
WP-GROUP

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें छुड़ाया। पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में लिया है और इनके बाकी साथियों की तलाश जारी है।

यह भी देखें : 

शर्मनाक! बालकनी में अकेली थी महिला… तभी कांस्टेबल करने लगा अश्लील हरकतें… उतार दिए कपड़े और…

Back to top button
close