क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: बेटी के साथ प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में देख पिता को आया था गुस्सा…फिर…

महासमुंद। बसना थाना के छांदनपुर में दो दिन पहले एक संदिग्ध अवस्था में युवक की लाश मिली. सूचना पर बसना पुलिस पहुंची, जहां हत्या कर युवक को फेकने की आशंका जताई गई। प्रार्थी गौतम पटेल पिता शिवप्रसाद पटेल (22) निवासी छांदनपुर की रिपोर्ट पर ने पुलिस मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू की।

पुलिस को पता चला कि मृतक का एक युवती से प्रेमसंबंध था। पुलिस के अनुसार 10 मई की रात करीब 12 बजे मृतक टीवी देखकर घर से बस्ती की ओर निकला था, लेकिन वह घर वापस नहींं पहुंचा। परिजनों ने आस-पास पतासाजी की.



तब पता चला कि पुनितराम के खेत में लाश मिली। इस तरह पुनितराम उर्फ पुनउ द्वारा उद्धव पटेल की हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की गई।

आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की, अंतत: पुनितरामने अपराध स्वीकारते हुए बताया कि 10 मई की रात्रि अपनी बेटी के साथ उद्धव पटेल को आपत्तिजनक स्थिति में देखा तब गला दबाकर हत्या कर दी बाद शव को अपने पुत्र बरतराम पटेल के साथ मिलकर खेत में फेंक दिया। आरोपी पुनितराम मरार उर्फ पुनउ, बरतराम पटेल के विरूद्ध धारा 302, 34 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है.
WP-GROUP

चार दिन बाद मिली थी युवक की लाश
बता दें कि युवक की हत्या 10 मई को हुई थी, लेकिन लाश चार दिन बाद 14 मई को खेत में मिली थी। युवक की लाश सडऩे के बाद बदबू से लोगों को पता चला।

यह भी देखें : 

सावधान! बंद हो रहे हैं ATM…बढ़ सकती है आपकी मुसीबत…

Back to top button
close