क्राइमछत्तीसगढ़

गुटखा किंग साजिद खान गिरफ्तार…

दुर्ग। पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को एक और सफलता मिली है। इस बार गुटखा किंग साजिद खान को गिरफ्तार किया गया है।  आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी एवं दबाव बनाई हुई थी।





WP-GROUP

साजिद खान के जेवरा-सिरसा में किराए में लिए हुए गोदाम से 29 अप्रैल को लगभग 50 लाख रूपये का अवैध प्रतिबंधित जर्दायुक्त गुटखा जब्त किया गया था तब से आरोपी फरार था। जिसे आखिरकार 14 मई को मुखबिर की सूचना पर साक्षरता चौक कैम्प-1 भिलाई में पकड़ा गया। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

यह भी देखें : 

घर पर अकेली थी महिला…युवक की बिगड़ी नियत तो चाकू लेकर पहुंच गया…फिर किया दुष्कर्म और बना लिया MMS…वायरल करने की धमकी देकर डेढ़ साल तक करता रहा…

Back to top button