Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: गलती से चल गई गोली…CRPF जवान की मौत…

जगदलपुर। सुकमा जिले के तेमेलवाया केम्प में तैनात सीआरपीएफ के जवान अरविंद कुमार की गलती से गोली चल जाने की वजह से मौत हो गई।



बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र के तेमेलवाया केम्प में तैनात सीआरपीएफ 150वीं बटालियन के जवान गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे।
WP-GROUP

इसी दौरान अचानक ही प्रधान आरक्षक अरविंद कुमार की रायफल से एक्सीडेंटल फायर हो गया। गोली जवान के गले के पास लगी। घायलावस्था में उसे उपचार के लिए दोरनापाल स्वास्थ्य केन्द्र लाया जा रहा था, किंतु रास्ते में उसकी सांसे थम गई।

यह भी देखें : 

मोटरसाइकिलों की डिक्की तोड़कर सामान चोरी करने वाले दो गिरफ्तार…मोबाइल और नगदी बरामद…

Back to top button
close