देश -विदेशसियासतस्लाइडर

सियासी बवाल: अमित शाह की रैली…अधिकारी और पुलिसकर्मी पहुंचे…पूछने लगा परमिशन लेटर दिखाओं… नहीं तो तोड़ देंगे मंच…मोदी-शाह के पोस्टर भी हटाए…

कोलकाता। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की रैली से पहले कोलकाता पुलिस रैली स्थल पहुंच गई है और परमिशन के पेपर्स मांग करने लगी। रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता पुलिस ने स्टेज से जुड़े परमिशन मांगे हैं और पेपर न देने पर मंच को तोडऩे को कहा है। इसे लेकर विवाद बढ़ गया।

बीजेपी कार्यकर्ता रैली स्थल पर ही अड़ गए। अमित शाह मंगलवार को उत्तरी कोलकाता में रैली करने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक रैली स्थल के पास माहौल तनावपूर्ण हो गया था। बीजेपी कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं और पुलिस वालों को घेरने की कोशिश कर रहे थे।

इधर कोलकाता पुलिस और राज्य चुनाव आयोग के अधिकारी सड़कों से पीएम मोदी और अमित शाह का पोस्टर हटा दिए। बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने आरोप लगाया है कि राज्य चुनाव आयोग के अधिकारी ममता सरकार के समर्थक के रूप में काम कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी इस पूरे मामले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करने जा रही है।





WP-GROUP

बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने कहा है कि इस पूरे मामले में को लेकर वह चुनाव आयोग को पत्र लिख रहे हैं और जिम्मेदार अधिकरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि ममता नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पोस्टर से भी डरी हुई है।

अमित शाह ने कहा है कि वह धर्मतल्ला के शहीद मीनार मैदान से मनिकातल्ला के विवेकानंद हाउस तक रोड शो निकालेंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि कोलकाता में अमित शाह की रैली में अड़ंगेबाजी की कोशिश हो रही है।

कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया कि अमित शाह जी की रैली में अड़ंगेबाजी, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने भाजपा को परेशान करने के लिए प्रशासन को खुला छोड़ रखा है। अमित शाह जी की रैली में अड़चन डालने के लिए लाऊडस्पीकर को पुलिस ने मुद्दा बना लिया है। ये चुनाव आचार संहिता है या ममता सरकार की हठधर्मी?

यह भी देखें : 

VIDEO: नक्सलियों ने किरंदुल के एस्सार प्लांट में मचाया जमकर उत्पात…एक जेसीबी और दो डंफर को किया आग के हवाले…

4

Back to top button
close