छत्तीसगढ़
VIDEO: नक्सलियों ने किरंदुल के एस्सार प्लांट में मचाया जमकर उत्पात…एक जेसीबी और दो डंफर को किया आग के हवाले…

किरन्दुल। नक्सलियों ने किरन्दुल एस्सार प्लांट में मंगलवार को जमकर उत्पात मचाया। प्लांट में लगे 2 गाडिय़ों और मशीनों को आग के हवाले कर दिया है। आगजनी से एक जेसीबी और दो डंफर जलकर खाक हो गए। किरंदुल इलाके में सडक़ निर्माण का काम चल रहा था। इसी दौरान लगभग 50 की संख्या में नक्सली पहुंचे और वहां काम में लगे वाहनों का डीजल टेेंक फोडकऱ उसमें आग लगा दी।
आगजनी में दो डंफर और एक पोकलेन वाहन जलकर खाक हो गए हैं। आगजनी से पूर्व नक्सलियों ने ड्राइवर और कंडक्टर को बंधक बनाकर मारपीट की और फिर वाहनों केा जला दिया। नक्सली ड्राइवर और कंडक्टर के मोबाइल फोन लूटकर ले गए।
बताया जा रहा है कि इस आगजनी को मलंगीर एरिया के नक्सलियों ने अंजाम दिया है। वारदात की पुष्टि करते हुए एसडीओपी धीरेंद्र पटेल ने बताया कि मौके पर पुलिस बल रवाना कर दिया गया है।
यह भी देखें :