
रायपुर। एफआईआर दर्ज होने के बाद विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल ने अपने अहंकार के चलते एफआईआर कराई है। पार्टी ने 4 मई को विज्ञप्ति जारी कर बयान पर सफ़ाई दी थी। लेकिन फिर भी एफआईआर दर्ज कर दिया गया।
उन्होंने एफआईआर के स्टैंड पर कहा कि पार्टी इस पर स्टैंड लेगी। मुझे एफआईआर की चिंता नहीं है। मैं उस पार्टी से हूं जिसने आपातकाल का सामना करते हुए लोकतंत्र को स्थापित करने का काम किया है।
भूपेश तानाशाह प्रवत्ति से काम कर रहे हैं। लोरमी और बलौदाबाजार में भी कुछ लोगों को भूपेश बघेल के खिलाफ टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और यूपीए सुप्रीमो सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर विधायक शिवरतन शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
मामले में 6 मई को किरणमयी नायक और कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने पंडरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आधार पर आज एफआईआर दर्ज किया गया है।
यह भी देखें :