छत्तीसगढ़

डीजे में डांस करना पड़ा महंगा…मामूली बात पर चल गया…

कोरबा। डीजे में डांस करना एक युवक को महंगा पड़ गया। तीन युवकों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की रिपोर्ट सीएसईबी चौकी में दर्ज करा दी गई है। पुलिस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।




WP-GROUP

पंप हाउस कोरबा निवासी विजय दास महंत डीजे में डांस कर रहा था। वहीं मनीष दास व उसके दो अन्य साथी भी डांस कर रहे थे। मनीष व विजय दास के बीच डांस करने की बात को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई।

देखते ही देखते मनीष व दो अन्य साथी तैश में आकर विजय दास की जमकर पिटाई कर दी। विजय सीएसईबी चौकी पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस मामले में जुर्म दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

यह भी देखें : 

कई ट्रेनें रद्द…कुछ को रिशेड्यूल कर चलाया गया…यात्री होते रहे परेशान…

Back to top button
close