अन्यछत्तीसगढ़स्लाइडर

कई ट्रेनें रद्द…कुछ को रिशेड्यूल कर चलाया गया…यात्री होते रहे परेशान…

रायपुर। अलग-अलग कारणों से मंगलवार को कुछ ट्रेनें रद्द रही, वहीं कुछ ट्रेनों को रीशेड्यूल कर चलाया जा रहा है। रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग-जगदलपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी 18211 आज दुर्ग से रद्द रही।

इस गाड़ी के आज रद्द रहने के कारण 15 तारीख को जगदलपुर से दुर्ग के लिए रवाना होने वाली गाड़ी 18212 भी रद्द रहेगी। बताया गया कि दुर्ग स्टेशन पर होल्डिंग लाइन पर एक कमपोजिट पिट लाइन बनाई जा रही है। इस लाइन के बनने से इन फ्यूचर दुर्ग में 3 पिट लाइन मिलेगी जिससे रेल परिचालन में और गतिशीलता आएगी।

इसी प्रकार रायपुर से विशाखापटनम जाने वाली गाड़ी 58527 रायपुर-विशाखापटनम पैसेंजर, टिटलागढ़-रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर गाड़ी 58217-58218, बिलासपुर से तिरूपति के लिए जाने वाली गाड़ी 17481 बिलासपुर-तिरूपति एक्सप्रेस एवं अजमेर से छूटने वाली गाड़ी 18422 अजमेर-पुरी आज रद्द रही।





WP-GROUP

इसी प्रकार गाड़ी 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी को आज 90 मिनट रीशेड्यूल कर रवाना किया जाएगा, वहीं 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस को 4 घंटे का रीशेड्यूल कर दुर्ग से शाम 6.10 बजे के स्थानपर रात 8.10 बजे रवाना किया जाएगा। इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस को रिशेड्यूल कर रात 23.35 बजे के स्थान पर तड़के 2.15 बजे रवाना किया जाएगा। ट्रेनों के रद्द एवं रिशेड्यूल किए जाने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी देखें : 

लो कर लो बात… खुद हो गया फेल तो आरोप मढ़ दिया गर्लफ्रेंड पर… जब उतर आया ऐसी हरकत पर…तो थाने पहुंच गई लडक़ी और…

Back to top button
close