भविष्य में सामान्य सर्दी जुकाम जैसे बीमारी हो जाएगी कोविड -19, लेकिन अभी समय लगेगा : मैल्कम ग्रांट

नई दिल्ली: इंग्लैंड की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के संस्थापक अध्यक्ष सर मैल्कम ग्रांट (Malcolm Grant) का कहना है कि कोविड-19 (Covid-19) भी आने वाले समय में सामान्य सर्दी-जुकाम जैसा हो जाएगा लेकिन इसमें अभी वक्त लगेगा क्योंकि ”अभी भी कोरोना वायरस के बारे में ऐसा काफी कुछ है जिसके बारे में हमें जानकारी नहीं है.”
‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2021’ को संबोधित करते हुए ग्रांट ने कहा कि भारत को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में पहले से ही किए जा रहे कार्यों में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाने का अवसर मिला है.
उन्होंने कहा, भारत में जटिलताएं बहुत अधिक हैं क्योंकि एक राज्य से दूसरे राज्य में सामाजिक स्थितियां अलग होती हैं. स्वास्थ्य सेवा में निवेश हमेशा सरकार से नहीं आता है. निजी क्षेत्र भारत में स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली में बदलाव और सुधार का वाहक हो सकता है.
ग्रांट ने कहा कि कोविड-19 भी आने वाले समय में सामान्य सर्दी-जुकाम जैसा हो जाएगा लेकिन इसमें अभी वक्त लगेगा क्योंकि अभी भी कोरोना वायरस के बारे में ऐसा काफी कुछ है जिसके बारे में हमें जानकारी नहीं है.
उन्होंने कहा, ” यह अभी भी एक भयानक महामारी है. अमेरिका में अभी भी हर सप्ताह 53,000 लोग इस घातक वायरस के कारण जान गंवा रहे हैं. यूरोप में, मामलों की संख्या काफी अधिक है हालांकि अस्पताल में भर्ती होने वालों और मृतकों की संख्या में कमी आई है.”