क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : खून से लथपथ बंद बोरी में लाश मिलने की खबर से पहुंची पुलिस… पर खोलते ही…

कोरबा। हरदीबाजार पुलिस चौकी अंतर्गत पुरानी बस्ती के सुनसान इलाके में खून से लथपथ बंद बोरी को देखकर सनसनी फैल गई।



लाश फेंकने की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई लेकिन जब बोरा खोला गया तो उसमें किसी इंसान का नहीं बल्कि एक मृत बछड़े का शव मिला। जब इसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि ग्राम सरईसिंगार निवासी नरेन्द्र पाण्डेय ने उक्त मृत बछड़े को बोरी में बंद कर फेंका है।
WP-GROUP

नरेन्द्र पाण्डेय ने इसे स्वीकार करते हुए बताया कि उसके बछड़े को एक वाहन ने सडक़ किनारे चपेट ले लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। शव को उसे बोरे में भरकर उसने फेंक दिया था। नरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था को प्रभावित करने का उसका तनिक भी इरादा नहीं था, उसने इसके लिए माफी भी मांगी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : रविवि का हाल…सेमेस्टर परीक्षाओं के रिजल्ट तो घोषित…पर मार्कशीट के लिए परेशान हैं छात्र-छात्राएं…कॉलेजों में भी नहीं पहुंचे…

Back to top button
close