छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : रविवि का हाल…सेमेस्टर परीक्षाओं के रिजल्ट तो घोषित…पर मार्कशीट के लिए परेशान हैं छात्र-छात्राएं…कॉलेजों में भी नहीं पहुंचे…

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुछ सेमेस्टर परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है, वहीं अभी भी कई सेमेस्टर परीक्षाओं के रिजल्ट में देरी है। रविवि द्वारा जिन सेमेस्टर परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा की है उनके मार्कशीट अभी तक संबंधित कॉलेजों को उपलब्ध नहीं किया गया है।



नियमानुसार रिजल्ट जारी होने के सप्ताहभर के अंदर मार्कशीट कॉलेजों तक पहुंच जाता है, लेकिन करीब माह भर पूर्व रिजल्ट जारी होने के बाद भी अभी तक कई कॉलेजों में मार्कशीट नहीं भेजा गया है। फलस्वरूप छात्र बहुत परेशान है। इधर जिन सेमेस्टर परीक्षाओं का अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किए गए है उनके छात्र भी रिजल्ट को लेकर परेशान हो रहे है।
WP-GROUP

दिसंबर व जनवरी माह में आयोजित की गई सेमेस्टर परीक्षा के रिजल्ट वैसे तो 30 अप्रैल तक जारी कर देना चाहिए था। लेकिन अभी तक 12 से अधिक सेमेस्टर के रिजल्ट जारी होने बाकी है। सेमेस्टर परीक्षााओं के रिजल्ट में देरी का असर मुख्य वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट पर भी पड़ेगा। वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट में भी देरी हो सकती है।

यह भी देखें : 

ससुरालियों की प्रताड़ना से त्रस्त महिला ने फोन की पुलिस से शिकायत… नहीं पहुंची तो बिना कपड़ों के ही निकली पड़ी थाने जाने… 3 किमी तक हाईवे पर ऐसी ही चलती रही…एक ने बनाया VIDEO…हो गया अंदर…

Back to top button
close