Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

जगदलपुर-रायपुर के बीच चुनाव के बाद उड़ेंगे विमान…आचार संहिता हटते ही मांगए जाएंगे आवेदन…

जगदलपुर। केंद्र सरकार की उड़ान योजना के अंतर्गत बस्तर को हवाई सेवा से जोडऩे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विडिओ कांफ्रेसिंग करके इसका उद्घाटन किया था। उसके बाद भी यह शुरु नहीं हो पाया।

अब एक बार फिर खबर आ रही है कि जगदलपुर-रायपुर की हवाई सेवा को फिर शुरु करने के लिए आचार संहिता के समाप्त होने के साथ ही डीजीसीए आवेदन मंगाने की प्रक्रिया प्रारम्भ करेगा। जगदलपुर वासियों को यह आशा रखनी चाहिये कि जल्द ही हवाई सेवा शुरु होगी।



नवंबर 2018 से बंद जगदलपुर-रायपुर उड़ान को दोबारा शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्रीय हवाई सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए आचार संहिता हटते ही डीजीसीए एक बार फिर आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है।

इस वर्ष जनवरी में भी जगदलपुर-रायपुर हवाई सेवा के लिए आवेदन मंगाए गए थे, लेकिन किसी भी कंपनी ने इस सेक्टर में हवाई सेवा शुरू करने रुचि नहीं दिखाई। इसके बाद मार्च में आचार संहिता लग गई।
WP-GROUP

विमानन अधिकारियों का कहना है कि आचार संहिता हटते ही एक बार फिर से प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रायपुर-जगदलपुर के अलावा बिलासपुर, अंबिकापुर आदि स्थानों के लिए भी क्षेत्रीय हवाई सेवा शुरू करने की योजना है। डीजीसीए के निर्देशानुसार बिलासपुर में भी विमानतल डेवलप हो गया है।

उल्लेखनीय है कि डीजीसीए हुए अनुबंध की शर्तों को पूरा न कर पाने, सही तरीके से फ्लाइट का परिचालन न कर पाने के कारण पिछले साल एयर ओडिशा से संबंध तोड़ दिए थे। उसके बाद ही जगदलपुर-रायपुर हवाई सेवा बंद है। बस्तर वासियों को मात्र यह आशा ही बनाये रखने के सिवाय और कोई दूसरा मार्ग नजर नही आता है। कौन सी कंपनी मेहरबान होती है यह देखा जाना शेष है।

यह भी देखें : 

लोकसभा चुनाव : राहुल गांधी ने किया मतदान, बोले- जीत मोहब्बत की होगी… प्रियंका सहित दिल्ली में कई दिग्गजों ने किया मतदान

Back to top button
close