Breaking Newsचुनाव 2019वायरलस्लाइडर

लोकसभा चुनाव : राहुल गांधी ने किया मतदान, बोले- जीत मोहब्बत की होगी… प्रियंका सहित दिल्ली में कई दिग्गजों ने किया मतदान

नई दिल्ली। छठे चरण में दिल्ली के सभी सातों सीटों पर मतदान हो रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में वोट डाला और उसके बाद कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान नफरत का इस्तेमाल किया, कांग्रेस ने मोहब्बत का।



और मेरा मानना है कि मोहब्बत की जीत होगी। प्रियंका गांधी ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ नई दिल्ली के लोदी एस्टेट में मतदान किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 45 साल की तपस्या वाले बयान पर भी जवाब दिया. प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर उन्होंने 50 घंटे भी तपस्या कर ली होती तो इस तरह से नफरत भरी बातें नहीं करते।


राहुल गांधी से दिल्ली में पहले आज (12 मई) पहले देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में बने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। कोविंद ने पत्नी सविता के साथ वोट डाला।
WP-GROUP

इनके अलावे वोट डालने वालों में प्रमुख चेहरे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व सीएम शीला दीक्षित, दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) रामलाल हैं।

दिल्ली में पूर्व सीएम शीला दीक्षित, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह चुनाव लडऩे वाले अहम चेहरे हैं।

यह भी देखें : 

….जब वोट डालने के लिए लाइन में खड़े हुए देश के राष्ट्रपति

Back to top button
close