Lok Sabha चुनाव ने महिला अधिकारी को बनाया सेलेब्रिटी…जमकर वायरल हो रही पीली साड़ी वाली फोटो…देखें PHOTO…

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर पीली साड़ी में एक महिला पोलिंग अफसर की तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। तस्वीरों को जयपुर का बताया जा रहा था। साथ ही यह भी दावा किया गया था कि यह महिला अधिकारी की कुमावत स्कूल पोलिंग बूथ में ड्यूटी की है।
महिला अधिकारी का नाम नलिनी सिंह बताया जा रहा था, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो महिला अधिकारी राजस्थान की नहीं बल्कि यूपी की है। यह फोटो लखनऊ में खींची गई है, जिसे कैमरे में जर्नलिस्ट तुषार रॉय ने कैद किया है।
ईवीएम ले जा रही यह महिला अधिकारी लखनऊ के पीडब्लूडी विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है और इनका असली नाम रीना द्विवेदी है। वायरल हो रही यह तस्वीर पांचवे चरण के चुनाव के एक दिन पहले की है यानी 5 मई की।
रीना द्विेदी लखनऊ के नगराम में बूथ नंबर 173 पर थीं, वह चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची थीं। रीना बताती हैं हम तो अपनी ड्यूटी कर रहे थे। हमारा नाम नॉमिनेट हुआ था मतदान करवाने के लिए।
हम जब अपनी टीम के साथ ईवीएम के साथ लौट रहे थे, तभी किसी पत्रकार ने हमारी तस्वीरें लीं। यह फोटो वायरल कर दी गई। अब तो रास्ते चलते हुए भी लोग मेरे साथ सेल्फी ले रहे हैं।
यह भी देखें :
IPL फाइनल में चौथी बार मुंबई से भिड़ेगी चेन्नई…जाने किसका पलड़ा भारी…