Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

VIDEO: कर्जमाफी: एक बड़े नेता के सामने फूटा किसान का गुस्सा…बताया तीन बार घर आ चुकी है पुलिस…काहे की राहत…

शिवपुर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार भले ही घर-घर में ये प्रचार कर रही हो कि किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्जा माफ हुआ है लेकिन जब उनके नुमांइदें जनता के बीच इस बात का गुणगान करते हैं तो जनता उन्हें सबक सिखाने से पीछे नहीं हट रही है।

ऐसा ही एक वाकया शनिवार को शिवपुरी लोकसभा में देखने को मिला जब गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधया की सभा में किसानों कर्जमाफी की पोल खोलकर रख दी।



गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के करोद में ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा चल रही थी। वहां सिंधिया ने जैसे ही कर्ज माफी की बात की तो वहां एक किसान भड़क उठा। किसान ने वहां कैमरे के सामने ही बोलना शुरू कर दिया कि दो लाख रुपये की कर्ज माफी कहां हुई है? कर्ज वसूलने के लिए मेरे घर तीन बार पुलिस आ चुकी है।
WP-GROUP

इतना सुनते ही वहां मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ता इस किसान को सिंधिया के पास ले गए। सिंंिधया ने किसान को चुप रहने की नसीहत दी और कहा कि जब मौका दूंगा, तब बोलना। सिंधिया किसान को नीचे बिठाने लगेे, लेकिन किसान नीचे बैठने को तैयार ही नहीं था।

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने किसानों से वादा किया था कांग्रेस सरकार के बनते ही 10 दिन में वह 2 लाख रुपये तक का किसानों का कर्जा माफ कर देगी। अब 5 महीने बीतने के बाद भी किसानों की कर्ज माफी पर गफलत बनी हुई है।

यह भी देखें : 

गैंगरेप: सीढ़ी लगाकर चढ़े आरोपी…फिर किया सामूहिक बलात्कार…दिव्यांग देवर और बुढ़े सास-ससुर कुछ नहीं कर पाए…

Back to top button
close