छत्तीसगढ़ : यात्रियों पर आफत…! 19 से 21 तक नहीं चलेंगी ये गाडिय़ां…कोरोना नहीं कुछ और है वजह…

रायपुर। ईस्ट कोष्ट रेलवे के संबलपुर मंडल अंतर्गत कोमाखान-खरियार रोड स्टेशनों के मध्य दोहरीलाइन कनेक्टीविटी का कार्य चलने के कारण 19 मार्च से 21 मार्च तक नान-इंटरलाकिंग कार्य हेतु ब्लाक लिया गया है, जिसके कारण कई गाडिय़ों को रद्द किया गया है।
रेल मंडल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 21 मार्च को विशाखापट्नम से रवाना होने वाली 12807 विशाखापटनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 23 मार्च को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली 12808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम समता एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
इसी प्रकार 21 मार्च को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी 17481 बिलासपुर-तिरूपती एक्सप्रेस, 19 से 21 मार्च तक 58529 दुर्ग-विशाखापटनम पैसेंजर, 18 से 20 मार्च तक 58530 विशाखापटनम-दुर्ग पैसेंजर, 19 से 21 मार्च तक 58207 रायपुर-जुनागढ़ रोड पैसेंजर, 20 से 22 मार्च तक 58208 जुनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर, 19 से 21 मार्च तक 58217 टिटलागढ़-रायपुर पैसेंजर एवं 20 से 22 मार्च तक 58218 रायपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर रद्द रहेगी।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़: 75 पुलिसकर्मियों की पदोन्नति…बनाया गया सूबेदार (अ) से निरीक्षक (अ)…देखें आदेश..