छत्तीसगढ़वायरल

रायपुर: चार युवकों ने किया मसाज करने वाले युवक के साथ ऐसा घिनौना काम, वीडियो भी बनाया…

रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढिय़ारी क्षेत्र में एक नया मामला सामने आया है। चार युवकों ने मिलकर एक मसाज करने वाले युवक के साथ अश्लील कृत करते हुए उसका वीडियो बना डाला। इस मामले में प्रार्थी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 377,294,506,323,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले को विवेचना में लिया है।



गुढिय़ारी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय प्रार्थी गुढिय़ारी का रहने वाला है। प्रार्थी मसाज का काम करता है। बताया जा रहा है कि 30 अक्टूबर को रात करीब 8.30 बजे आरोपी चंद्रशेखर उर्फ चंदु पिता पी.राजु मुदलियार 22 वर्ष निवासी शिवानंद नगर सेक्टर- 2 खमतराई एवं अन्य 3 युवकों ने प्रार्थी फोन कर बुलाया और अपनी एक्टीवा क्र सीजी 04-एचटी/4210 में बिठाकर गुढिय़ारी मुरारी पात्र भण्डार के आगे खाली प्लाट में ले गए जहां आरोपियों ने पहले प्रार्थी से अश्लील बात करने लगे जब प्रार्थी ने मना किया तो जान से मारने की धमकी देकर एवं मारपीट करते हुए आरोपियों ने प्रार्थी से अश्लील कृत करते हुए उसका वीडियो बनाया। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले को जांच में लिया है।

यह भी देखें : BIG BREAKING, VIDEO : नया रायपुर में मंत्रालय की बस और स्कूल बस में जोरदार भिड़ंत, कई बच्चे घायल, बिलखने लगे मासूम… 

Back to top button
close