देश -विदेशवायरल

गर्लफ्रेंड से फीस वसूली: फेल होने की वजह प्रेमिका…मेडिकल छात्र ने कहा…अब तुम ही भरो मेरी फीस…

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में अजीब मामला सामने आया है। गर्लफ्रेंड से फीस मांगने के मामले में पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के एक छात्र को गिरफ्तार किया है।

कारण भी अजीब है…छात्रा का कहना है कि वह गर्लफ्रेंड की वजह से फेल हुआ है, इसलिए वह उसकी फीस भरें। एक अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक 21 साल के इस लड़के के खिलाफ फिरौती और ठगी का मामला दर्ज किया गया है। इस स्टूडेंट ने पिछले साल औरंगाबाद के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लिया था।



उसकी गर्लफ्रेंज भी उसके साथ ही पढ़ती है। वो पढऩे में अच्छा था इसके बावजूद वो फस्र्ट इयर में फेल हो गया। लिहाजा चार साल के बीएचएमएस कोर्स के दूसरे साल में उसे ऐडमिशन नहीं मिला।

फेल होने के बाद ये छात्र बेहद नाराज हो गया। खराब रिजल्ट के लिए उसने अपनी गर्लफ्रेंड को जिम्मेदार ठहराया और हर्जाने के तौर पर उससे पहले साल की फीस मांगने लगा। वो बार-बार फोन कर लड़की को फीस के लिए परेशान करता रहा।


WP-GROUP

जब छात्रा ने उसकी बातों को अनदेखा किया तो आरोपी छात्र ने सोशल मीडिया पर उल्टे-सीधे पोस्ट डालने शुरू कर दिए।

इस सब से परेशान होकर छात्रा ने पुलिस में इसकी शिकायत कर दी। फिर जांच के बाद पुलिस ने छात्र का गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी देखें : 

IPL फाइनल में चौथी बार मुंबई से भिड़ेगी चेन्नई…जाने किसका पलड़ा भारी…

Back to top button
close