Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

दुनिया का सबसे खतरनाक हेलीकॉप्टर अपाचे मिला भारत को…दुश्मनों को बिना नजर आए कर सकता है तबाह…

अमेरीका से भारत को पहला अपाचे गार्जियन अटैक हेलीकॉप्टर मिला है। अमेरीका के एरिजोना में स्थित प्रोडक्शन फैसिलिटी सेंटर में भारतीय वायुसेना ने पहला अपाचे हेलीकॉप्टर प्राप्त किया। भारत ने अमेरीका के साथ 22 अपाचे गार्जियन अटैक हेलीकॉप्टर का करार किया है।

भारतीय वायुसेना ने इस मौके पर ट्वीट करके कहा- इस वर्ष जुलाई तक हेलीकॉप्टर का पहला बैच भारत भेजने का कार्यक्रम है। एयर-क्रू और ग्राउंड क्रू ने अलबामा स्थित अमेरीकी सेना के ट्रेनिंग फैसिलिटी में प्रशिक्षण लिया।



अपाचे गार्जियन मल्टी रोल फाइटर हलीकॉप्टर है। यह 284 किमी प्रति घंटे तक की स्पीड से उड़ सकता है। इसमें दो हाई परफॉर्मेंस इंजन लगा हुआ है।

हेलीकॉप्टर में लेजर, इन्फ्रारेड और अन्य नाइट विजन सिस्टम लगाए गए हैं। यह अंधेरे में भी दुश्मनों को टारगेट करके वार कर सकता है।
WP-GROUP

हेलीकॉप्टर से अत्याधुनिक मिसाइल फायर किए जा सकते हैं, साथ ही कई तरह के गोला-बारूद गिराने में भी यह सक्षम है। दुश्मनों को बिना नजर आए, यह हेलीकॉप्टर टारगेट लोकेशन को तबाह कर सकता है।

यह भी देखें : 

सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत…दो बेटियां घायल…

Back to top button
close