Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत…दो बेटियां घायल…

बलौदाबाजार। रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर पलारी के पास बीती रात एक कार को पिकअप वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी। कार में चोर लोग सवार थे।

जिसमें पति-पत्नी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं कार में बैठी उनकी दो बेटियों को गंभीर चोट आई है। पिकअप चालक को भी चोटें आई हैं। घायलों को 108 से पलारी अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया।



बलौदाबाजार निवासी जोगेंद्र सोनी अपनी पत्नी गीता सोनी, बेटी आयुषी सोनी और नुपुर सोनी के साथ बीती रात 10,30 बजे रायपुर से अपने घर बलौदाबाजार अपने कार से वापस जा रहे थे। उसी दौरान पलारी से 6 किलोमीटर दूर ग्राम कुसमी के पास बलौदाबाजार की ओर से आ रही एक पिकअप वाहन ने कार को ठोकर मार दी।

पिकअप नदकिशोर शर्मा भिलाई निवासी चला रहा था। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार पति-पत्नी की घटना स्थल पर मौत हो गई। वहींं दोनो बहने और पिकअप चालक को गंभीर चोट आई है। सभी को 108 से पलारी अस्पताल लाया गया।
WP-GROUP

घटना की खबर सुन बलौदाबाजार और पलारी के जानपहचान के लोगों की भीड़ अस्पताल में लगी रही, वही बेटी आयुषी बार-बार पापा को पुकारती रही। पापा को देखने की जिद कर रही थी जिसे परिवार के लोगो ने मम्मी पापा का उपचार चलने का दिलासा दे बच्ची को शांत कराया।

यह भी देखें : 

नवजोत सिंह सिद्धू ने PM पर फिर छोड़े व्यंग्य बाण…कहा…नरेंद्र मोदी उस दुल्हन की तरह जो रोटियां कम बेलती हैं चूड़ियां ज्यादा खनकाती हैं…

Back to top button
close