Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

नवजोत सिंह सिद्धू ने PM पर फिर छोड़े व्यंग्य बाण…कहा…नरेंद्र मोदी उस दुल्हन की तरह जो रोटियां कम बेलती हैं चूड़ियां ज्यादा खनकाती हैं…

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर अपने चुटीले व्यंग्य बाण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर चलाए हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना नयी-नवेली दुल्हन से की है, सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस नयी-नवेली दुल्हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती हैं और चूडिय़ां ज्यादा खनकाती हैं।
चु

नाव प्रचार के सिलसिले में मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मोदी जी उस दुल्हन की तरह हैं जो रोटी कम बेलती है और चूडिय़ां ज्यादा खनकाती है ताकि मोहल्ले वालों को ये पता चले कि वो काम कर रही है। बस यही हुआ है मोदी सरकार के साथ।



नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फेंकू नंबर वन बताया। सिद्धू ने कहा कि उन्होंने कई फिल्में देखी हैं जैसे कि हीरो नंबर-1, बीवी नंबर-1 लेकिन नरेंद्र मोदी की नई फिल्म आ रही है और उसका नाम है फेंकू नंबर-1। सिद्धू ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया है।

गौरतलब है कि इससे पहले सिद्धू ने इंदौर में ही बीजेपी को काले अंग्रेज की संज्ञा दी थी और कहा था कि कांग्रेस ने जैसे देश को गोरे अंग्रेजों से मुक्ति दिलाई वैसे ही इंदौर वाले काले अंग्रेजों से देश को निजात दिलाएंगे।
WP-GROUP

सिद्धू पर राहुल की संगति का असर
पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बयानों का जवाब बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने दिया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि सिद्धू पर राहुल गांधी की संगति का असर हो रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल के साथ रहकर वह भी ऐसे बयान देने लगे हैं।

गिरिराज सिंह ने कहा कि देश तोडऩे वालों के साथ रहते रहते सिद्धू को ये समझ नहीं आ रहा है कि कौन गोरा है और कौन काला? बेगूसराय से चुनाव लड़ रहे गिरिराज सिंह ने कहा कि सिद्धू देश तोडऩे वालों में से हैं।

यह भी देखें : 

एक राऊंड पूरा होने के बाद ही दूसरे राऊंड की मतगणना होगी शुरू…मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, पेन अन्दर ले जाने की नहीं होगी अनुमति…

Back to top button
close