
रायपुर। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में घोषणा पत्र समिति की मैराथन बैठक हुई। बैठक लगभग 5 घंटे तक चली। भाजपा के घोषणा पत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का विजन नजर आएगा।
भाजपा घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बैठक में घोषणा पत्र के हर बिंदु पर गंभीर मंथन हुआ है। घोषणा पत्र प्रदेश के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए बनाया जाएगा। महिला, पुरुष, युवा, किसान, वनवासी, अनुसूचित जाति समेत सरकारी कर्मचारियों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र नवंबर के पहले हफ्ते में जारी कर देंगे। बैठक में प्रदेश भर से आए सुझावों पर चर्चा हुई। फायनल मुद्दे भी तय कर लिए गए हैं।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि अलग-अलग सुझावों को लेकर चर्चा हुई है। घोषणा पत्र सभी सुझानों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। इसके लिए सभी बिन्दुओं को तय कर लिया गया है। बैठक में प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, संयोजक बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल, पुन्नुलाल मोहले सहित अन्य नेता शामिल थे।
यह भी देखें : चुनाव ड्यूटी छोड़ हड़ताल करने वाले शिक्षकों पर विभाग सख्त, वेतन रोकने फरमान जारी, देखें आदेश