क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : अब सरकारी दफ्तर भी सुरक्षित नहीं… चोरों ने इस ऑफिस के तोड़ डालें ताले….

महासमुंद। सोमवार रात अज्ञात चोरों ने पिथौरा के किसान राइस मिल व जनपद पंचायत परिसर स्थित कानूनगो नाजीर शाखा के ताले तोड़ दिए।



कर्मचारी हरिशचंद्र नाग ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सोमवार को जब ऑफिस खोलने 10 बजे पहुंचा तो गेट का ताला टूटा था। अंदर कागजात अस्त व्यस्त बिखरे थे जिसकी जानकारी उन्होंने टीसी कन्नौजे बाबू, माइकल पीटर व अन्य को दी जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
WP-GROUP

दूसरी घटना में अंजलि स्कूल मार्ग स्थित किसान राइस मिल की है जहां कर्मचारी सेल्समेन हरकेश निर्मलकर ऑफिस खोलने 9 बजे पहुंचा तो वहां भी दरवाजे के ताले टूटे दिखाई दिए। किसान राइस मिल की तिजोरी को तोडऩे का प्रयास किया गया था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने कर्मचारियों की रिपोर्ट पर जांच में जुटी है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ट्वीट- प्रधानमंत्री का पांच साल का कार्यकाल विनाशपंथी…

Back to top button
close