छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ट्वीट- प्रधानमंत्री का पांच साल का कार्यकाल विनाशपंथी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच साल के कार्यकाल को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि नरेंंद्र मोदीजी किसी को नामपंथी, किसी को नाकामपंथी और किसी को दमनपंथी कहते घूम रहे हैं।





WP-GROUP

उनके पांच साल के कार्यकाल पर एक नजर डाल लें तो पता चलेगा कि अपने जनविरोधी और विकास विरोधी कामकाज की वजह से वे विनाशपंथी के अलावा कुछ नहीं है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : रहे तैयार… शुक्रवार को आने वाले हैं 10वीं अैार 12वीं के नतीजे… इससे पहले माशिमं ने जारी किए ये खास नंबर…मिलेगी मदद…

Back to top button
close