क्राइमछत्तीसगढ़

सूने मकान और दुकान को बनाते थे निशाना…चोरी के 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। गोबरानयापारा एवं टिकरापारा मे नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। आरोपी सूने मकान एवं दुकान को बनाते थे अपना निशाना। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 2 नग मोबाईल, 1 नग होम थियेटर, नगदी 750 रूपये एवं अन्य इलेक्ट्रानिक सामान तथा सोने की चार नग पत्ती, पायल चांदी 1 नग, चांदी की पैर पट्टी 2 जोडी, चांदी की बिछीया 3 नग, चांदी कीतज ब्रेशलेट 1 नग, चांदी की चाबी झोप 1 नग 7.चांदी की पैर पट्टी 1 नग, सिक्का 90 रूपये एवं नगदी रकम 4 हजार रूपये जुमला 50 हजार बरामद किया गया हैं।





WP-GROUP

दोनो घटना में बरामद मशरूका की कीमत है लगभग नवासी हजार दो सौ पचास रूपये बताई गई हैं। मुकेश साहू निवासी गोबरानयापारा, राहुल पांड्या निवासी गोबरानयापारा, शेख वारिस संतोषी नगर टिकरापारा सहित एक अपचारी बालक के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत है अपराध पंजीबद्ध किया गया हैं।

यह भी देखें : 

अफसरों का प्रभार बदला…कमलप्रीत सिंह होंगे खाद्य विभाग के सचिव…आबकारी सचिव और आयुक्त का प्रभार संभालेंगे निरंजनदास…आदेश जारी

Back to top button
close