छत्तीसगढ़स्लाइडर

अफसरों का प्रभार बदला…कमलप्रीत सिंह होंगे खाद्य विभाग के सचिव…आबकारी सचिव और आयुक्त का प्रभार संभालेंगे निरंजनदास…आदेश जारी

रायपुर। प्रदेश में कुछ अफसरों का प्रभार बदलते हुए सरकार ने डां. कमलप्रीत सिंह को खाद्य विभाग का सचिव बनाया गया हैं। उनके पास सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार होगा। कमलप्रीत अब वित्त, आबकारी से मुक्त हो जाएंगे। शहला निगार को सचिव वित्त के साथ ही सचिव पेंशन निराकरण समिति का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।





WP-GROUP

वहीं नान के एमडी निरंजनदास को आबकारी सचिव और आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। भारतीय दूरसंचार सेवा के अधिकारी एवं विशेष सचिव वाणिज्यिक कर आबकारी एपी त्रिपाठी को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ एमडी छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन का जिम्मा सौंपा गया है।

यह भी देखें : 

रविन्द्र चौबे का स्वास्थ्य जानने लखनऊ पहुंचे विधानससभा अध्यक्ष डॉ चरणदास…परिजनों से भी की मुलाकात

Back to top button
close