छत्तीसगढ़सियासत

रविन्द्र चौबे का स्वास्थ्य जानने लखनऊ पहुंचे विधानससभा अध्यक्ष डॉ चरणदास…परिजनों से भी की मुलाकात

रायपुर। छत्तीशगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ चरणदास महंत यूपी लखनऊ स्थित संजय गांधी पीजीआई हॉस्पिटल पहुंचे जहां छत्तीशगढ़ के वरिष्ठतम कांग्रेस नेता संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे का इलाज जारी है, डॉ महंत ने उनसे मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना और संजय गांधी पीजीआई के डायरेक्टर राकेश कपूर से रविन्द्र चौबे की चिकित्सकियी प्रक्रिया पर चर्चा कर जानकारी प्राप्त की।



WP-GROUP

डॉ महंत ने परिजनों से भी मुलाकात कर उनके जल्द कुशलक्षेम की बात कही है, और चौबे के जल्द छत्तीशगढ़ लौटने का भरोसा दिलाया है। ज्ञात हो की पिछले दिनों लोकसभा चुनाव प्रचार को उत्तर प्रदेश गए संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे का स्वास्थ्य खराब हो जाने से उन्हें लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जंहा उनका इलाज वरिष्ठ चिकित्सक की निगरानी में जारी है,और उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है ।

यह भी देखें : 

इमरजेंसी सेवा 108 बंद…11 जिलों में संचालित एंबुलेंस सेवा ठप्प

Back to top button
close