छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण समाज का वार्षिक सम्मेलन 7 को

रायपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विप्र सांस्कृतिक भवन प्रबंध समिति के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण समाज का वार्षिक सम्मेलन 7 जनवरी को विप्र सांस्कृतिक सभा भवन बजरंग नगर रायपुर में आयोजित किया गया है। सम्मेलन में समाज की गतिविधियों ज्वलंत समस्याओं व समाज के विकास को गति प्रदान करने के संबंध में महत्वपूर्ण विचार-विमर्श उपस्थित सदस्यों के द्वारा किया जाएगा। वार्षिक सम्मेलन दोपहर 2 से 4 बजे के मध्य विप्रशक्ति महिला समाज द्वारा महिला सशक्तिकरण के संबंध में आयोजित किया गया है। संध्या 4 से 6 बजे के मध्य विप्र भवन प्रबंध समिति द्वारा गत वर्ष की गतिविधियों एवं आय व्यय का ब्यौरा पेश किया जाएगा। संध्या 6 बजे से देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। यह जानकारी विप्र प्रबंध समिति के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी महिला विंग अध्यक्ष श्रीमती कुसुम शर्मा, उपाध्यक्ष व्यास नारायण शुक्ला, किरण कुमार पुराणिक, श्रीमती उषा दुबे सचिव, संजय दीवान एवं कोषाध्यक्ष अशोक दीवान ने दी।