वायरल

इस मशहूर अभिनेता की रैली में नहीं जुटी भीड़…तो अखबार पर निकाली भड़ास…कहा- कभी ऐसी तस्वीरें भी छाप दिया करो…

चंडीगढ़। अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों पत्नी किरण खेर के लिए चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। चंडीगढ़ से भाजपा सांसद किरण खेर के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार के अनुपम खेर एक रैली को संबोधित करने वाले थे, मगर भीड़ न जुटने की वजह से उन्हें रैली कैंसिल करनी पड़ी. रैली रद्द करने की घटना स्थानीय समाचार पत्रों में सुर्खियों में रही और अखबारों की हेडलाइन बनी.



इससे अनुपम खेर काफी नाराज दिखे। रैली रद्द होने की खबरों से चिढ़े 64 वर्षीय बीजेपी समर्थक अनुपम खेर ने कहा कि मैंने 515 फिल्में की हैं और सभी हिट नहीं हुए हैं।
WP-GROUP

मंगलवार को अनुपम खेर ने एक रैली को संबोधित किया, जिसमें अच्छी खासी लोगों की मौजूदगी थी. इस पर अनुपम खेर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कुछ न्यूजपेपर इस नई तस्वीर को भी अखबार में जगह देंगे।

यह भी देखें : 

VIDEO: जब घर के दरवाजे पर आ जाए कोई ऐसा…और करने लगे ऐसी हरकत तो….

Back to top button
close